Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के मुख्य आयकर आयुक्त के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jul 2017 04:37 PM (IST)

    फर्जी कंपनियों और हवाला रैकेट को लेकर सीबीआई ने रांची में कई जगहों पर छापेमारी की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रांची के मुख्य आयकर आयुक्त के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

    रांची, जेएनएन। फर्जी कंपनियों और हवाला रैकेट को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने आज झारखंड की राजधानी रांची में मुख्य आयकर आयुक्त तापस दत्ता के ठिकानों सहित 14 जगहों पर छापेमारी की। बताया जाता है कि सीबीआई ने कोलकाता सहित देशभर में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तापस दत्ता के रांची स्थित गेस्ट हाउस पर सीबीआई ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तापस दत्ता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ही गेस्ट हाउस में ठहरे। सीबीआई के अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में बंद कमरे में उनसे पूछताछ की। इस  दौरान कागजात भी खंगाले गए।

    बताया जा रहा है कि इसके अलावा रांची में ही इनकम टैक्स के दो और अधिकारियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। पूरा मामला नोटबंदी के दौरान अवैध रूप से पुराने नोट खपाने और हवाला से जुड़ा हुआ है। 

    सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सीबीआई को अहम दस्तावेज मिले हैं, मगर अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। 

    फर्जी कंपनियों व हवाला रैकेट के खिलाफ सीबीआई की विशेष टीम ने बुधवार को कोलकाता में भी छापेमारी कर रही है। खबर है कि आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी हिरासत में लिया है। आयकर अधिकारी के कोलकाता स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है।

    रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर तापस दत्ता को सीबीआई ने हवाला कारोबार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोलकाता के अलीपुर में 19 बी शिवम अपार्टमेंट स्थित उनके घर पर भी छापेमारी हुई। इसके अलावा साल्टेक, बालीगंज व अन्य इलाकों के 15 अन्य जगहों पर छापामारी हुई है। रांची में भी कई जगहों पर सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया है।

    सूत्रों के मुताबिक, फर्जी कंपनियों के माध्यम से कालेधन को सफेद करने व हवाला के जरिए देश के बाहर रुपये भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।

    पिछले दिनों सिर्फ कोलकाता में कई हजार फर्जी कंपनी के बारे में आयकर विभाग व संबंधित जांच एजेंसियों को सुराग मिला था।⁠⁠⁠⁠