नक्सलियों ने झामुमो कार्यकर्ता पर दागी गोलियां, मौत
नक्सलियों ने झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो की गोली मारकर हत्या कर दी। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम)। पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के नक्सलियों ने सोमवार की देर रात नौ बजे आनंदपुर थाना क्षेत्र में बाइक से पीछा कर झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो की पीठ व कनपटी में गोलियां दाग दी, इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
नेलन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वे रोबोकेरा पंचायत के गोयराबेड़ा ढीपा टोला के निवासी थे। पूर्व में वे स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) रह चुके थे। घटना उस वक्त हुई जब नेलन बाइक से आनंदपुर भालुडुंगरी से वापस घर लौट रहे थे। उनके घर से लगभग डेढ़ किमी पहले नक्सलियों ने उन्हें निशाना बना लिया। सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से रात में ही शव और एक खोखा बरामद किया है।
आनंदपुर पुलिस ने मंगलवार को पीएलएफआइ एरिया कमांडर आकाश सिंह उर्फ बान सिंह समेत तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि पिछले पंचायत चुनाव के बाद से ही नेलन पीएलएफआइ दस्ते के निशाने पर थे। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को लेकर पीएलएफआइ का विरोध था। उन्हें पीएलएफआइ से धमकी भी मिली थी। पहले भी उन पर दो बार हमला हो चुका था। सूचना मिलते ही मंगलवार को विधायक जोबा मांझी ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।