Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाबंगला में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पांच गिरफ्तार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 02:33 PM (IST)

    युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे शारदा देवी के कॉल पर हमेशा बंगाल से रामगढ़ आती हैं।

    Hero Image
    राजाबंगला में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पांच गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, रामगढ़। एसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार को मुख्यालय डीएसपी डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पुलिस ने मेन रोड स्थित राजाबंगला में छापेमारी कर देह व्यापार के आरोप में संचालिका शारदा देवी व कोलकाता से आईं चार युवतियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाबंगला में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की शिकायत पर एसपी ने एक टीम गठित कर रविवार की दोपहर छापेमारी के लिए भेजा था। पुलिस जवान रणनीति के तहत ग्राहक बनकर संचालिका को 500 रुपये देकर कमरे के अंदर घुसे। इसके बाद पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पीछे से भारी संख्या में महिला व पुरुष बल आता देखकर युवतियां कमरे के अंदर छिप गईं।

    पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक बड़े चदरा सीट के बक्शे में छिपी दो युवतियों को गिरफ्तार किया। बाद में राजाबंगला के एक गैराज में छिपी दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वेश्यावृति करने वाली लड़कियों के पास पहुंचे कुछ अय्याश मौके से भाग गए।

    एसपी को सूचना मिली थी कि मेन रोड स्थित राजाबंगला में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। बंगाल सहित कई इलाकों से यहां हमेशा कॉलगर्ल को बुलाया जाता है। यहां दलालों के मार्फत प्रतिदिन कई तरह के ग्राहक पहुंचते हैं। पूछताछ के दौरान पकड़ाईं युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग शारदा देवी के कॉल पर हमेशा बंगाल से रामगढ़ आती हैं। चारों लड़कियां आज सुबह की कोलकाता से बस पर सवार हो कर रामगढ़ आई थीं।

    दो साल पहले भी यहां तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी अरविंद वर्मा ने छापेमारी कर जिस्मफरोशी के आरोप में संचालिका शारदा देवी सहित चार युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान राजाबंगला में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    छापेमारी में मुख्यालय डीएसपी डॉ. वीरेंद्र चौधरी, रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, अनि ममता कुमारी, सअनि विनय ठाकुर के अलावा महिला व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

    शारदा देवी के खिलाफ भेजा जाएगा सीसीए का प्रस्ताव

    एसपी किशोर कौशल ने कहा कि राजा बंगला में देह व्यापार कराने वाली शारदा देवी ने फिर से यह धंधा शुरू करवाया तो उसके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव प्रशासन तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शारदा देवी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुकी हैं। कुल चार लड़कियों के साथ शारदा को गिरफ्तार किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः नाबालिग से अधेड़ ने चाकू के बल पर किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ेंः कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी