Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच से इनामी नक्सली की पत्‍‌नी की गुहार, छोड़ो हथियार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 12:48 PM (IST)

    कुख्यात नक्सली की पत्नी ने कहा कि जंगल में भटकने और हिंसा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।

    Hero Image
    मंच से इनामी नक्सली की पत्‍‌नी की गुहार, छोड़ो हथियार

    ललिता विक्रम चौहान, लोहरदगा। लोहरदगा जिले में भाकपा माओवादी के सबसे कुख्यात और वांछित 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी ने खेल के मंच से अपने पति से हथियार डालने की फरियाद लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र गंझू की पत्नी लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत बांझी टोली निवासी ललिता देवी रविवार को ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अपने दुधमुंहे बेटे छोटू के साथ पहुंची थी। रवींद्र गंझू वर्तमान में लोहरदगा के कोयल-शंख जोन में भाकपा माओवादी का सबसे बड़ा चेहरा है। पुलिस रवींद्र को घेरने में जुटी है। इस बीच, ललिता के खेल के मंच पर पहुंचने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

    पुलिस को एक उम्मीद बंधती नजर आ रही है। रवींद्र की एक चार साल की बेटी रेशमा कुमारी है, जबकि डेढ़ साल का बेटा छोटू है। ललिता ने मंच से कहा कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। दो साल से वह पति से नहीं मिली है। रवींद्र मुख्यधारा में लौट आएं। जंगल में भटकने और हिंसा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। वह हम लोगों के साथ आकर रहें। उनके पति को किसी भी तरह मुख्यधारा में लाने में सभी लोग सहयोग करें।

    यह भी पढ़ेंः झारखंड बंद के दौरान नक्सली उत्पातः रेलवे ट्रैक उड़ाया, बोलेरो जलाई  

    यह भी पढ़ेंः नक्सली घर से उठा जंगल ले गए, पैर तोड़ सीने में दागीं गोलियां