मजदूरों की भूख हड़ताल आज से
जयनगर (कोडरमा) : कोडरमा थर्मल पावर केंद्र में कार्यरत मेंटेनेंस कंपनी शिवम कंस्ट्रक्शन के कर्मियों द
जयनगर (कोडरमा) : कोडरमा थर्मल पावर केंद्र में कार्यरत मेंटेनेंस कंपनी शिवम कंस्ट्रक्शन के कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने तथा पांच मजदूरों का गेट पास छीन लेने के विरोध में 6 मार्च से मजदूर अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर जाएंगे। भूख हड़ताल पर जाने वालों में रंजीत भारती, उदय भारती, कामदेव शर्मा, रंजीत साव और शंकर यादव के नाम शामिल हैं। मजदूरों ने इसकी सूचना एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, केटीपीएस के मुख्य अभियंता सहित कई आधिकरियों को दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।