संपत्ति में हिस्सा न मांगे, इसलिए बाप ने बेटे को मार डाला
एक व्यक्ति अपने बच्चे को कॉपी खरीदने के बहाने स्कूल से ले गया और उसकी हत्या कर दी।
संवाद सूत्र, कर्रा (खूंटी)। एक पिता ने ही अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी, वह भी महज इसलिए कि कहीं बड़ा होकर वह संपत्ति में हिस्सा न मांगे। घटना रांची-खूंटी सीमा पर स्थित खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के धुनसूली की है। मृत बच्चे का नाम अनिल मुंडा उर्फ दिगंबर है। मां की मौत के बाद से वह अपने मामा धुनसूली निवासी सनिका सांगा के घर में रह रहा था। वह वर्तमान में संतअन्ना जीटी दादेल मध्य विद्यालय बिनगांव में कक्षा दो में पढ़ता था।
दूसरी शादी कर चुके पिता पूरन मुंडा ने शुक्रवार को उसे कॉपी खरीदने के बहाने स्कूल से ले गया और हत्या कर शव को डोभा में गाड़ दिया। खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने पूरन मुंडा को शक के आधार पर गिरफ्तार किया और गंभीरता से पूछताछ की। अनिल के मामा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मृत्यु उस वक्त हुई थी, जब वह महज छह महीने का था। इसके बाद उसका भरण-पोषण मामा सनिका ही कर रहे थे। 28 अप्रैल को विद्यालय से छात्र वापस घर नहीं लौटा तो मामा व नाना ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शनिवार को कर्रा थाना को सूचना देने के बाद पुलिस हरकत में आई। आसपास के स्कूल जाने वाले छात्र व विद्यालय में पूछताछ करने पर पता चला कि अनिल को उसके पिता कॉपी दिलाने ले गए थे। मृत बच्चे के नाना ने बताया कि विगत दो वर्षो से उसके पिता का उनके घर आना-जाना नहीं था। रविवार को कर्रा पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पूरन ने हत्या की बात कुबूल कर ली। कर्रा पुलिस पूरन की निशानदेही पर गरसूल अंबाटोली के डोभा से अनिल का शव बरामद किया।
जानिए, कब-कहां हुई हत्या
-हटिया के चांदनी चौक स्थित नायक मुहल्ले में नाजायज रिश्ते में ससुराल आए युवक अजरुन पटेल की हत्या। - इटकी में चुटिया की एक महिला की उसके ही पति ने अवैध संबंध के शक में कर दी थी हत्या।
-तुपुदाना के रायडीह में प्रेमी के साथ मिलकर एक विवाहिता ने पति की हत्या करवा दी थी।
-शहर के सेंट जेवियर्स कॉलेज परिसर में एक तरफा प्यार में बिजेंद्र नामक युवक ने छात्र की हत्या कर दी थी।
-कोकर स्थित साधु मैदान में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी थी।
-पिठोरिया में भाइयों ने बहन के प्रेमी की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ेंः रांची में धौनी का नया आशियाना
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल सस्ता, इन पेट्रोल पंपों पर लागू होंगी नई दरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।