छात्राओं से दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस ने एक ऐसे शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जो घर में रखकर छात्राओं से दुष्कर्म करता था।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानवता को शर्मसार करने के साथ ही गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने के एक मामले ने सोमवार को शहर को झकझोर कर रख दिया। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के मतलाडीह गांव में रहने वाले एक शिक्षक सुपाई सोरेन ने अपने घर में ही एक हॉस्टल खोल रखा था। उसने अपने ही हॉस्टल की 11 साल की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इस बाबत बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक अपने घर में रखकर छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था और हर दिन एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन सभी बच्चियों से भी पूछताछ करेगी, जो हॉस्टल में रह रही हैं। इन बच्चियों की भी मेडिकल जांच कराई जाएगी।
बताया गया है कि वर्ष 2013 से ही सुपाई सोरेन छात्रा को अपने घर में बनाए गए हॉस्टल में रखकर पढ़ा रहा था। इस हॉस्टल में दर्जन भर बच्चे पढ़ते हैं। शिकायत के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से सुपाई सोरेन छात्रा के साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। जब छात्रा ने इसका विरोध किया और रोने-चिल्लाने लगी तो सुपाई ने छात्रा को धमकाया कि किसी को उसने कुछ बताया तो वह उसके परिवार के लोगों को जान से मार देगा।
इस बीच, कुछ दिन की छुट्टी मिलने पर छात्रा हॉस्टल से घर लौटी। तब भी उसने कुछ न बताया, लेकिन जब छुट्टी समाप्त हुई और परिवार के लोग उसे हॉस्टल भेजने लगे तो उसने हॉस्टल जाने से इन्कार कर दिया। पूछने पर जोर-जोर से रोने लगी। बहुत पूछने पर दुष्कर्म की बात बताई। इसपर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की और बागबेड़ा पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
---
छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हॉस्टल में पढ़ने वाली दूसरी छात्राओं से भी पूछताछ की जाएगी। उनपर भी शिक्षक की बुरी नजर थी।
- विमल कुमार-डीएसपी।
यह भी पढ़ेंः रांची में जहरीली शराब से तीन की मौत, चार की हालत नाजुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।