Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की सुपारी देने के मामले में फंसे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 03:43 PM (IST)

    पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ पूर्व उग्रवादी गंगा साव की हत्या की सुपारी देने का मामला दर्ज किया गया है।

    हत्या की सुपारी देने के मामले में फंसे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव तथा उनके सहयोगी मंटू सोनी के खिलाफ शुक्रवार को उरीमारी थाना में पूर्व उग्रवादी गंगा साव की हत्या की सुपारी देने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर हथियार खरीदने के लिए नक्सली संगठन झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना को पैसे देने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, दोनों ने गंगा साव की हत्या के लिए उग्रवादी विकास को ढाई लाख रुपये सुपारी और हथियार तथा फोन उपलब्ध कराए थे। फिलहाल, योगेंद्र साव दुमका जेल में बंद हैं। इस मामले में कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, मंटू सोनी, योगेश्वर महतो, अमित जी, तिग्गा जी, सोहर जी आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव ने पहले स्नातक बाद में किया इंटर
    यह भी पढ़ेंः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बगैर सहमति शामिल किए 22 कार्यसमिति सदस्य