सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी।
गिरिडीह, जेएनएन। झारखंड के गिरिडीह में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह से रांची जा रही शालिग्राम बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संजय महतो, चेतलाल महतो एवं छह साल के दीपक कुमार की मौत हो गई। हादसा डुमरी एवं पीरटांड़ के बीच हुआ। तीनों एक ही परिवार के थे।
वहीं, इस घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो मौके पर पहुंच हए। हादसे में मारे गए लोग डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड के रहने वाले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।