Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग में ट्रक से टकराई कार, एएसआइ की मौत

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 04:56 PM (IST)

    झारखंड में सड़क दुर्घटना में एक एएसआइ चंदन सिंह की मौत हो गई।

    हजारीबाग में ट्रक से टकराई कार, एएसआइ की मौत

    दारू (हज़ारीबाग)। सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक एएसआइ चंदन सिंह की मौत हो गई। चंदन फिलहाल जगुआर में पदस्थापित थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दारू प्रखंड के जबरा पाण्डेय टोला के पास अपरान्ह करीब 2.45 बजे मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे जगुआर के चंदन सिंह (पिता राधेश्याम सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कार से निकालकर ग्रामीणों ने तुरंत इलाज़ के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। लेकिन, उन्हें बचाया नही जा सका। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर दारू थाना प्रभारी साबिर हुसैन ने ट्रक को थाना में जमा करा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पर एचपी गैस के सिलेंडर लदे थे। ट्रक (नंबर जेएच 09 एडी 9536) बगोदर की ओर से हजारीबाग की तरफ जा रहा था, जबकि मारुती कार (नंबर जेएच 10 एक्यू)  हजारीबाग से बगोदर की ओर जा रही थी। ट्रक ने मारुति कार को अचानक धक्का मार दिया। जिससे मारुति चला रहे चंदन बुरी तरह से घायल हो गए। उनके चेहरे पर व पेट में काफी चोट लगी थी।

    2012 बैच के थे अधिकारी, पिता हैं जेल में
    दुर्घटना में मारे गए चंदन 2012 बैच के अधिकारी थे। अभी कुछ दिनों पूर्व हिरण शिकार मामले में उनके पिता राधेश्याम सिंह पकड़े गए थे। फिलहाल वह जेल में हैं। चंदन सिंह कटकमसांडी थाना के कस्तूरीखाफ के निवासी थेे।⁠⁠⁠⁠

    यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में अवैध खदान के दौरान चार की मौत, तीन जख्मी
    यह भी पढ़ेंः साहिबगंज में सड़क हादसे में दो की मौत, दर्जन भर जख्मी