Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी डीके पांडेय बोले, नक्सलियों को मारें और पाएं इनाम

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 11:12 AM (IST)

    डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि नक्सलियों से गोरिल्ला पद्धति से लड़ना होगा, तभी हमें सफलता मिलेगी।

    Hero Image
    डीजीपी डीके पांडेय बोले, नक्सलियों को मारें और पाएं इनाम

    जागरण संवाददाता, मधुबन (गिरिडीह)। डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि पारसनाथ पर्वत समेत पूरे झारखंड को छह माह में नक्सल मुक्त कराना है। जवान नक्सलियों को मारें और इनाम की राशि प्राप्त करें। नक्सलियों का खाना, सोना और जीना बंद कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान रखें कि दुश्मन को मारना है तो दुश्मन का तरीका ही अपनाना होगा। नक्सलियों से गोरिल्ला पद्धति से लड़ना होगा, तभी हमें सफलता मिलेगी। शुक्रवार को ढोलकट्टा में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली को मारने वाले जवानों व अधिकारियों की टीम का वे हौसला बढ़ाने मधुबन पहुंचे थे।

    जवानों को बड़ी पार्टी दें एसपी

    डीजीएपी ने मुठभेड़ में शामिल जवानों के लिए पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को एक लाख रुपये का इनाम दिया। कहा कि इस पैसे से जवानों को बड़ी पार्टी दें। पुलिस अधीक्षक को अलग से 15 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही। यह राशि मुठभेड़ में शामिल जवानों को बीच बांटी जाएगी। इस दौरान मुठभेड़ में शामिल जवानों का तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया गया।

    लातेहार के कटिया जंगल से विस्फोटक बरामद

    लातेहार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र छिपादोहर के कटिया जंगल में छापामारी अभियान के दौरान शुक्रवार रात पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए विस्फोटक को बरामद किया है। बरामद विस्फोटकों में एक सिलेंडर बम, एक केन बम, दो हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।

    तीन नक्सली गिरफ्तार, चार रायफल

    बरामदसिमडेगा/लातेहार : नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने लेवी की राशि के साथ सिमडेगा व लातेहार जिले से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सिमडेगा से दो और लातेहार से एक शामिल है। पुलिस ने इस दौरान चार देसी रायफल को भी बरामद किया है। लातेहार में गिरफ्तार नक्सली अनिल उरांव के पास से लेवी के 34 हजार रुपये बरामद किए गए। सिमडेगा में पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुरेंद्र नाथ व सुनील ठाकुर को गिरफ्तार किया है।

    सुनील की चाउमिन की दुकान है। वह इसकी आड़ में पुलिस तथा अन्य लोगों की सारी जानकारी संगठन को उपलब्ध कराता था। इस दौरान महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुकाटोली के समीप एक पेड़ के समीप छिपाकर रखे गए 4 देसी रायफल को पुलिस ने बरामद कर लिया।