दुष्कर्म करने आए युवक को लड़की ने तो साथियों ने उसे मार डाला
एक युवक और नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। घटना झारखंड के गुमला की है।

जागरण संवाददाता, गुमला। गुमला जिले के ढोढरी टोली गांव में शनिवार की शाम कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की ने पड़ोसी युवक पंचू पर धारदार हथियार से हमला कर मार दिया। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि युवक और उसका साथी दुष्कर्म की नीयत से उसके घर में घुसे थे। वहीं, युवक की मौत से गुस्साए उसके परिजन व साथियों ने लड़की को बुरी तरह पीट डाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लोगों ने लड़की और युवक के बीच लड़ाई होते देखा और उनको अलग-अलग किया भी। इस बीच, किशोरी कहीं से धारदार हथियार लेकर आई और पड़ोसी युवक पंचू पर हमला कर दिया। हथियार सीधे उसकी गर्दन पर जा लगा और खून निकलने लगा। लोग पंचू को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। इसी बीच, युवक के साथी और उसके परिजनों ने लड़की को बेरहमी से पीट दिया। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। लेकिन किशोरी की मौत हो गई।
डीएसपी इंद्रमणि चौधरी के अनुसार, युवक के चाल-चलन को लेकर आसपास के लोगों ने भी शक जाहिर किया है। दोनों के बीच बहस होते सभी ने देखा था और उन्हें अलग-अलग भी किया। दूसरी ओर, लड़की के पिता का आरोप है कि युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसा था और खुद की रक्षा करने में लड़की ने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पोस्टमार्टम में डॉक्टर से दुष्कर्म को लेकर भी मंतव्य मांगा गया है। डीएसपी के अनुसार, इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
बच्ची पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हो रही है तो युवक और कुछ अन्य लोगों पर लड़की को पीटकर मार डालने की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दुष्कर्म संबंधी पिता के आरोप की भी पड़ताल की जा रही है। पिता के अनुसार, घटना के वक्त लड़की घर में अकेली थी और वह गांव की दुकान में सामान खरीदने गए थे। जब पिता घर वापस लौटे तो देखा कि चार-पांच युवक उसकी बेटी को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं और वह जमीन पर पड़ी थी। यह भी बताया कि लोग पंचू को ऑटो से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन जब वह अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने लगा तो गांव के कुछ लोगों ने उसे रोक दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।