Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर उंटारी स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली शुरू

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2016 05:00 PM (IST)

    नगर उंटारी : नव वर्ष पर रेलवे ने नगर उंटारी अनुमंडल के रेल यात्रियों को एक अच्छा तोहफा दिया। नगर उं

    नगर उंटारी : नव वर्ष पर रेलवे ने नगर उंटारी अनुमंडल के रेल यात्रियों को एक अच्छा तोहफा दिया। नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली से टिकटों की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई। इसके साथ ही यहां की एक वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई। आरक्षण प्रणाली शुभारंभ स्टेशन प्रबंधक इंद्रमणी प्रसाद ने नारियल फोड़कर व पूजा-अर्चना कर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब टिकटों की बुकिंग में काफी सुविधा होगी। कहीं से किसी ट्रेन में सीटों की बुकिंग हो सकेगी। सिस्टम नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी। लोगों को अब गढ़वा व रेणुकूट नहीं जाना पड़ेगा। यहीं से वे टिकट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर उंटरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि हो रही है। गत माह यहां दौरे पर आए जीएम ने लोगों को आश्वस्त किया था कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने जो वादा किया था वह पूरा हुआ। आनेवाले दिनों में अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इस मौके पर आचार्य सत्यनाराण मिश्र, गोपाल प्रसाद जायसवाल, शंभू सौदागर, विकास स्वदेशी, मुक्तेश्वर पांडेय, विकास कुमार आदि लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें