Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरदर्शन के धारावाहिक में गढ़वा के कलाकार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Jul 2014 10:31 PM (IST)

    गढ़वा : डीडी वन पर आगामी 10 अक्टूबर से अधिकार नामक धारावाहिक का प्रसारण होगा। धारावाहिक के सह निर्माता शहर के सहिजना निवासी प्रेम दीवाना हैं तथा इसमें गढ़वा व पलामू के कलाकार दिखेंगे।

    धारावाहिक में गढ़वा निवासी सुंदरम पाठक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। जबकि इसमें रंजीत, श्रीप्रदा, नीरज भारद्वाज, शिवानंद, अभिनाश तिवारी आदि विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं। धारावाहिक का प्रसारण सप्ताह में दो दिन अपराह्न एक बजे से होगा।

    इस संबंध में सह निर्माता प्रेम दिवाना ने बताया कि दूरदर्शन द्वारा अधिकार धारावाहिक के 130 एपीसोड के प्रसारण की स्वीकृति प्रदान की गई है। धारावाहिक की सूटिंग झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि धारावाहिक में गांव में फैली दबंगई की कहानी है। इसमें एक लड़की अंधविश्वास से लड़ती हुई दिखाई जाएगी। पत्रकार वार्ता में श्यामलाल, सुभाष कुमार मेहता, मनोज संसाई, सचिदानंद, नारायण चौधरी, राम खेलावन राम, संतोष कुंवारा, राजकुमार साव, कृष्णा विश्वकर्मा, शिवशंकर मेहता, सुमंत दुबे, अशोक यादव, मुन्ना राम, मनोज भारती, मुन्द्रिका साव, धर्मेद्र बैठा आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें