Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबादः मंदिर में शादी करने के बाद थाने पहुंच गया प्रेमी युगल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 02:28 PM (IST)

    एक युवक पाकुड़ में रहने वाली अपनी प्रेमिका को लेकर धनबाद आ गया और गोविंदपुर के बंग काली मंदिर में शादी कर ली।

    धनबादः मंदिर में शादी करने के बाद थाने पहुंच गया प्रेमी युगल

     धनबाद, जेएनएन। विपिन कुमार नामक युवक रविवार को पाकुड़ में रहने वाली अपनी प्रेमिका को लेकर धनबाद आ गया और गोविंदपुर के बंग काली मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों सीधे थाना पहुंच गए।

    बताया जाता है कि विपिन कुमार पुलिस विभाग में रसोइया का काम करने वाले का बेटा है और पुलिस लाइन में रहता है। युवती रीना कुमारी की मां पाकुड़ में ही पुलिस विभाग में सिपाही है। इनका भी परिवार पहले पुलिस लाइन में ही रहता था। विपिन ने बताया कि करीब दस वर्षो से दोनों में प्रेम संबंध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीना की मां का स्थानांतरण धनबाद से पाकुड़ हो जाने के बाद उन दोनों में केवल बातचीत ही होती थी। इसी बीच, रीना की शादी भी तय कर दी गई। विपिन पाकुड़ पहुंचा और रविवार की सुबह चार बजे पाकुड़ से धनबाद के लिए चल दिया। दस बजे दिन में वे लोग धनबाद पहुंचे।

    विपिन और रानी सीधे गोविंदपुर के बंग काली मंदिर पहुंचे और विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों ने धनबाद थाना आकर अपनी कहानी बयां कर दी। धनबाद थाना में दोनों को अलग-अलग कमरे में रखा गया है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः जिस पर आतंकी का आरोप लगाया, वह पूर्व पति निकला

    यह भी पढ़ेंः 62 के हुए सीएम रघुवर, जन्मदिन पर बांटे गये हेलमेट