62 के हुए सीएम रघुवर, जन्मदिन पर बांटे गये हेलमेट
भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा अलग-अलग संगठन से जुड़े लोग उनके लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रहे है।
जमशेदपुर, जेएनएन। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को 62 वर्ष के हो गए। मुख्यमंत्री भले जमशेदपुर में नहीं है लेकिन उनके जन्मदिन को पहली बार अनोखे ढंग से और अलग-अलग स्थानों पर मनाया जा रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा अलग-अलग संगठन से जुड़े लोग उनके लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रहे है। मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सिदगोड़ा सोलह नंबर के समीप हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय कमेटी की ओर से दर्जनों लोगों के बीच नि:शुल्क हेलमेट बांटने का काम किया।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने मोटरसाइकिल चालकों से अनुरोध किया था कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल नहीं चलाए। इस थीम को ध्यान में रखते हुए हेलमेट वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पुत्र ललित दास, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, स्कूल कमेटी से जुड़े अखिलेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।