Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में व्यवसायियों के 18 ठिकानों पर छापेमारी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 11:41 AM (IST)

    धनबाद में व्यवसायियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। एक करोड़ रुपये नकद, 40 बैंक खाते, एक किलो सोना व कई बैंक लॉकर मिले हैं।

    धनबाद में व्यवसायियों के 18 ठिकानों पर छापेमारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग धनबाद प्रक्षेत्र ने मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। प्रधान निदेशक (अन्वेषण विंग) आयकर विभाग से मिले निर्देश के बाद अन्वेषण विंग की टीम ने मंगलवार को झारखंड, बिहार, कोलकाता और एनसीआर के गुरुग्राम (गुड़गांव) में शराब व रीयल इस्टेट व्यवसायियों के लगभग 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, पुंज सिंह, अरुण झुनझुनवाला और सुरेंद्र जिंदल के धनबाद में दस आवास और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा बिहार के औरंगाबाद, आरा व डेहरी, कोलकाता और गुरुग्राम के दो-दो ठिकानों पर भी टीम ने दिनभर जांच पड़ताल की। शराब व बालू के अलावा रीयल इस्टेट और आभूषण में भी निवेश का पता चला है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में टीम को एक करोड़ रुपये नकद, 40 बैंक खाते, लगभग एक किलो सोना और आधा दर्जन बैंक लॉकर मिले हैं। फिलहाल विभाग ने लॉकरों को फ्रीज कर दिया है।

    आयकर सूत्रों की मानें तो व्यवसायियों ने नोटबंदी के दौरान 500-1000 के पुराने नोटों के जरिए दस करोड़ रुपये जमा किए। अन्वेषण शाखा की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। आगे और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। टीम का नेतृत्व संयुक्त निदेशक अन्वेषण विंग आयकर विभाग रांची प्रणव कुमार कोले कर रहे हैं। छापेमारी में धनबाद, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और कोलकाता के आयकर अधिकारी शामिल हैं।

    यहां हुई छापेमारी-

    धनबाद : पॉलीटेक्निक रोड स्थित जगन सिंह के दो आवास, जयप्रकाश नगर में बबन सिंह का आवास, लुबी सर्कुलर रोड में रेखा निवास समेत एक और आवास, सिटी सेंटर स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स।- झरिया (धनबाद): सोनापट्टी लाल बाजार स्थित अरुण झुनझुनवाला का प्रतिष्ठान राणी सती ज्वेलर्स व लाला बाजार स्थित आवास, हेटलीबांध स्थित पुंज सिंह का आवास।- सिंदरी (धनबाद) : गोशाला स्थित सुरेंद्र जिंगल का दो आवास।- बरवाअड्डा (धनबाद): बरवाअड्डा स्थित जगन सिंह का पेट्रोल पंप व जोड़ापीपल स्थित हार्डकोक।- टुंडी (धनबाद): टुंडी में सुरेंद्र जिंदल का बालू ठेका।- बिहार : आरा, डेहरी एवं औरंगाबाद में जगन सिंह का बालू ठेका।- कोलकाता व गुरुग्राम में दो ठिकानों पर छापा।

    इन कंपनियों में हैं चारों पार्टनर-

    आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड- स्टारनेट मार्केटिंग- ब्रॉडसन कमोडिटी- इसके अलावा दो अन्य कंपनियां भी

    80 गाड़ियां, 50 से अधिक अधिकारी

    मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक देश के तीन राज्यों और एनसीआर में जारी छापेमारी में 80 गाडि़यां दौड़ती रहीं। 50 से अधिक आयकर अधिकारी और पुलिस के जवान लगे रहे। रांची व हजारीबाग के अधिकारी धनबाद में तो धनबाद के अधिकारी अन्य ठिकानों पर जांच-पड़ताल में जुटे रहे।

    यह भी पढ़ेंः नीरज हत्याकांड में भाजपा विधायक संजीव सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट

    यह भी पढ़ेंः साइंस सिटी के भवन निर्माण में भारी घपला, कार्रवाई का आदेश