Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार पर लगा पहरा तो घर से भाग कर प्रेमिका ने रचाई शादी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 04:45 PM (IST)

    घर में सालभर से कैद युवती खिड़की काटकर फरार हो गई और प्रेमी से शादी कर ली।

    प्यार पर लगा पहरा तो घर से भाग कर प्रेमिका ने रचाई शादी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। घर वालों को उसके प्रेम की खबर हुई तो घर से निकलना बंद करा दिया। एक कमरे में ही सारी व्यवस्था कर दी गई। मोबाइल-फोन सब छीन लिया। साल भर तक वह ऐसी ही रही। सोमवार की रात प्रेमिका ने अपने कमरे में मौजूद खिड़की को काट डाला और घर से भागकर प्रेमी के साथ शादी रचा ली। इधर, प्रेमिका के पिता ने धनबाद थाने में लड़की के अपहरण करने की शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका भिस्तीपाड़ा की रहने वाली है, जबकि प्रेमी भी पूर्व में वहीं रहता था। इसी दौरान बबन उर्फ रवि और स्मिता के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया। कुछ दिनों से बबन के परिवार भिस्तीपाड़ा छोड़ गए, लेकिन इन दोनों में प्रेम कम नहीं हुआ। इधर, इस प्रेम की खबर लड़की के परिजनों को भी हो गई। तब लड़की पर पाबंदिया शुरू हो गई।

    लड़के के मुताबिक, उसके घर वालों ने लड़की वालों से जाकर बातचीत भी की। क्योंकि दोनों स्वजातीय थे। रवि के पिता और स्मिता के पिता दोनों दोस्त थे और दोनों साथ रेलवे में नौकरी भी करते थे। लेकिन स्मिता के पिता ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी। करीब साल भर से लड़की को एक कमरे में बंद रखा जाने लगा। खाना-पानी उसे उसी कमरे में दिया जाता था। धीरे-धीरे स्मिता ने खिड़की को काटना शुरू कर दिया, आखिर सोमवार की रात स्मिता ने कमरे की खिड़की उखाड़ने में कामयाब हो गई। फिर इसी रास्ते से वह घर से निकल गई और मंगलवार को दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली।

    इधर, स्मिता के पिता ने धनबाद थाने में रवि के खिलाफ अपहरण की शिकायत कर दी है। लेकिन स्मिता और रवि दोनों शादी रचा कर महिला थाने पहुंच गए। महिला थाने ने प्रेमी युगल को धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पक्षों का जुटान थाने में लगा था। प्रेमी युगल ने बालिग होने का सबूत भी थाने में पेश कर दिया है।

    यह भी पढ़ेंः बाप की मौत के 32 साल बाद ‘पैदा’ हुआ बेटा, जानिए

    यह भी पढ़ेंः माननीय मांगे 'मोर': विधायकों का दबाव, छह करोड़ हो एमएलए फंड