Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप, ऐसे खुला घटना का राज

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 09:17 AM (IST)

    सिटी कार्यालय में जब प्रेम और लड़की पहुंची तो प्रेम के मोबाइल पर दर्जनभर फोन आए।

    थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप, ऐसे खुला घटना का राज

    जागरण संवाददाता धनबाद। भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार के खिलाफ स्थानीय एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिटी एसपी अंशुमान कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। सिटी एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका को जांच करने का निर्देश दिया। 72 घंटे में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। लड़की की मेडिकल जांच फिलहाल तक नहीं हुई है। शिकायत के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 डायल कर प्रभारी के चंगुल में फंसी:

    लड़की ने सिटी एसपी को बताया कि उसने बीते अप्रैल महीने में एक दिन 100 नंबर डायल किया था। नंबर डायल करने के बाद उसके मोबाइल पर भूली प्रभारी अरविंद कुमार का फोन आया। इसके बाद भूली प्रभारी अलग-अलग नंबरों से उसके मोबाइल पर फोन करते रहे। बातचीत में उससे पूछताछ की, फिर उसे थाना बुलाने लगे। बीते 29 अप्रैल को भूली प्रभारी के बुलाने पर वह थाना गई। प्रभारी उसे अपने आवास में ले गए। वहां दोनों के अलावा कोई नहीं था। प्रभारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मामले की जानकारी घर वालों को देने पर पूरे परिवार को मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इसके बाद वह घर चली आई। तीन दिनों के बाद इस मामले की शिकायत लेकर लड़की और उसे रिश्ते के चाचा प्रेमचंद्र रवानी सिटी एसपी के पास पहुंचे। 

    पीड़िता का चाचा है थाने का वसूलीकर्ता:

    लड़की का रिश्तेदार सह चाचा प्रेम रवानी भूली ओपी का वसूलीकर्ता है। भूली में साइकिल से चोरी का कोयला ढोने वालों से वही पैसे की वसूली करता है। इस वसूली की रकम में अपना कमीशन रखकर ओपी प्रभारी एवं अन्य को देता है। पूर्व में उसे एसओजी ने कोयला वालों से वसूली के आरोप में पकड़कर जेल भी भेजा था। प्रेम रवानी इस बात को स्वीकारता भी है। कहता है कि उस वक्त मुझे एसओजी वालों ने पकड़कर जेल भेजा था। एसओजी ने ऑफर दिया था कि वह किसके लिए वसूली करता है, सिर्फ ये बता दे तो उसे छोड़ दिया जाएगा। वह जेल चला गया लेकिन, भूली प्रभारी का नाम नहीं लिया। अब प्रभारी ने उसके ही घर में डाका डाल दिया। वह कानूनी लड़ाई लड़ेगा।

    प्रेम को बार-बार आते रहे फोन:

    सिटी कार्यालय में जब प्रेम और लड़की पहुंची तो प्रेम के मोबाइल पर दर्जनभर फोन आए। प्रेम ने फोन पर होने वाली बातचीत मीडिया को सुनाई। ज्यादातर फोन इस मामले को सलटाने संबंधी आ रहे थे। कई ने ये भी कहा वह पहले भूली ओपी पहुंचे, इसके बाद बातचीत होगी। प्रेम ने बताया कि ओपी प्रभारी ने भी उसे फोन कर थाने बुलाया था, लेकिन वह नहीं गया।

    ऐसे खुला घटना का राज

    प्रेम को भूली ओपी का हर स्टाफ जानता है। प्रेम के मुताबिक पिछले 18 साल से उसका ओपी में आना-जाना है। दो दिन पूर्व उसे ओपी के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी भतीजी को थाने में देखा था। उसे प्रभारी अपने कमरे में लेकर गए थे। यह सुनकर उसका माथा ठनका, फिर उसे भतीजी के थाना आने की बात को सत्यापित करने के लिए भतीजी की तस्वीर उस स्टाफ को दिखाई। तस्वीर को देखकर स्टाफ ने कह दिया कि हां, यही लड़की थी। इसके बाद प्रेम उसके घर गया और पूछताछ करने लगा। पूछताछ में लड़की ने पूरी कहानी बता दी।

    पहले होनी चाहिए थी एफआइआर

    नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले को चाइल्ड वेलफेयर कोर्ट (सीडब्ल्यूसी) ने भी संज्ञान में लिया है। सीडब्ल्यूसी के बेंच मजिस्ट्रेट शंकर रवानी ने कहा कि भूली प्रभारी के खिलाफ अब तक एफआइआर नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके खिलाफ पहले एफआइआर होनी चाहिए थी, इसके बाद जांच होती। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। इस मामले में वरीय पदाधिकारियों से बातचीत की जाएगी।

    24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन

    चंद्रवंशी महासभा, धनबाद के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने बयान जारी कर कहा है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला शर्मनाक है। यदि 24 घंटे के अंदर भूली प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो चंद्रवंशी महासभा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मुद्दे पर बुधवार को तीन बजे भूली बस्ती में महासभा आयोजित की गई है।

    कोयला तस्कर रच रहे साजिश

    भूली प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि लड़की का आरोप बेबुनियाद है। अवैध कोयला तस्कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। लड़की ओपी में आई ही नहीं। उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिन्हें चेक किया जा सकता है। जांच में सच और झूठ सामने आ जाएगा। 

    प्रेम ने वाट्सएप पर दिखाया मैसेज

    प्रेम ने बताया कि इस वारदात के बाद उसकी ओपी प्रभारी के साथ वाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से बातचीत हुई है। इस बातचीत को उसने सिटी एसपी को भी दिखाया। सोमवार को वाट्सएप पर हुई इस बातचीत में प्रेम ने प्रभारी को ये लिखकर सेंड किया है..ये ठीक नहीं किया सर, मेरा दिल निकाल लिया, और खेल भी गए.. भगवान अगर गलती करे तो उसको सजा कौन देगा.. इसका उत्तर दीजिए, अगले ही मिनट प्रभारी की तरफ से ये मैसेज आया कि..कहां हो थाना आओ। चार मिनट के बाद फिर प्रेम ने मैसेज किया कि ..मेरा शक्ल देखे आपको तो समझ में आ गया..। इसके बाद फिर लिखा कि.. रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो आदमी क्या करेगा.. तब ओपी प्रभारी ने फिर मैसेज किया..आओ।

    यह भी पढ़ेंः मंदिर में शादी करने के बाद थाने पहुंच गया प्रेमी युगल

    यह भी पढ़ेंः जिस पर आतंकी का आरोप लगाया, वह पूर्व पति निकला