Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पढ़ाई फिर सगाई, टली तीन किशोरियों की शादी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 09:30 AM (IST)

    झारखंड के चतरा में किशोरियों की पहली पढ़ाई फिर सगाई की जिद के आगे अभिभावकों को झुकना पड़ा।

    पहले पढ़ाई फिर सगाई, टली तीन किशोरियों की शादी

    लक्ष्मण दांगी, चतरा। चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड की तीन किशोरियों की शादी रुक गई है। किशोरियों की पहली पढ़ाई फिर सगाई की जिद के आगे अभिभावकों को झुकना पड़ा। इनमें एक की शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी। किशोरियों ने पढ़ाई पूरी करने के पहले शादी नहीं करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पूरा मामला सामने आकर अपने अंजाम तक न पहुंच पाता, अगर विद्यालय चलें-चलाएं अभियान के तहत इन ड्रॉपआउट किशोरियों का दाखिला कराने प्रखंड के शिक्षकगण इनके घर न पहुंचे होते। लड़कियों के अभिभावकों को समझा-बुझाकर नाबालिग की शादी रुकवाने में इन शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकों के आग्रह और लड़कियों के संकल्प के आगे परिवार व समाज वाले भी झुक गए। बाद में प्रशासन भी सक्रिय हुआ और शिक्षकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किशोरियों के अभिभावकों से मिलकर शादी रुकवाने के लिए राजी कर लिया।

    सिमरातरी के रामप्रसाद भुइयां की 13 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी, गांगपुर चलोटांड़ के बिगन सिंह गंझू की 15 वर्षीय पुत्री पम्मी कुमारी व मसुरिया गांव निवासी चंदर भुइयां की 14 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी की शादी उनके अभिभावकों ने तय कर दी थी। ये लड़कियां अभी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं और इस कच्ची उम्र में शादी के लिए कतई राजी नहीं थीं।

    यह भी पढ़ेंः बेइंतहा जुल्म के बाद घर से भागी नाबालिग, सुनाई आपबीती

    यह भी पढ़ेंः आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी