बेइंतहा जुल्म के बाद घर से भागी नाबालिग, सुनाई आपबीती
अपार्टमेंट में चार साल से बंधक बनी 13 वर्षीय बच्ची भाग निकली। घटना झारखंड के रांची की है।

जागरण संवाददाता, रांची। कोकर बैंक कॉलोनी स्थित रणवीर सिंह के अपार्टमेंट में चार साल से बंधक बनी 13 वर्षीय बच्ची बुधवार को भाग निकली। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चाइल्ड लाइन पहुंची। वहां से उसी सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सीडब्ल्यूसी कार्यालय में मीरा मिश्र ने बच्ची की काउंसिलिंग की। बच्ची चतरा के इटखोरी की रहने वाली है।
बच्ची ने बताया कि उसे पिछले चार साल से बंधक बनाकर रखा गया था। रणवीर सिंह और उनकी पप्ती प्रताड़ित करते थे। घर के सारे कामकाज करवाए जाते थे। रणवीर की पत्नी चारो देवी मारपीट करती थी और अश्लील गालियां भी देती थी। चप्पल से उसकी पिटाई की जाती थी। हाल में रणवीर ने कनपटी पर झापड़ मारा था, इससे कम सुनाई देने लगा है।
सीडब्ल्यूसी ने बच्ची की व्यथा सुनने के बाद उसे प्रेमाश्रय भेजा है। उसका इलाज कराया जाएगा। इधर, सीडब्ल्यूसी ने पीड़ित बच्ची का बयान श्रम विभाग को भेज दिया है।
स्कूल छुड़ाकर मां ने सौंप दिया था रणवीर को
बच्ची ने बताया उसे उसकी मां ने स्कूल छुड़ाकर रणवीर को सौंप दिया था। रणवीर खुद जाकर बच्ची को लाए थे। बच्ची जब भी घर वापस जाना चाहती थी, उसे कहा जाता था, तुम्हें खरीद कर लाया गया है। तुम नहीं जा सकती और उसे घर मे बंद कर रखा जाता था।
मां को देते थे 300 रुपये प्रतिमाह
बच्ची ने सीडब्ल्यूसी में बताया कि उसकी मां को उसे रखने के एवज में 300 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे। इसके एवज में उससे घर के सारे कामकाज कराए जाते थे। देर रात तेल भी मालिश कराई जाती थी।
मालिक के खिलाफ दर्ज होगा मामला
बच्ची का बयान कलमबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मालिक के खिलाफ बंधुवा मजदूरी का मामला दर्ज होगा। श्रम विभाग को पत्र भेज दिया गया है।
-मीरा मिश्र, सीडब्ल्यूसी सदस्य।
यह भी पढ़ेंः आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।