छेड़खानी से तंग शिक्षिका ने स्कूल छोड़ा, कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी
झारखंड के बोकारो में छेड़छाड़ से तंग शिक्षिका को स्कूल छोड़ना पड़ गया।
जागरण संवाददाता, बोकारो। छेड़खानी से तंग शिक्षिका स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर हो गई। पुलिस टालमटोल करती रही। कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
जानकारी के मुताबिक, चास पुलिस ने अदालत के आदेश पर एजाज और शहजाद समेत अन्य के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी के आरोप की प्राथमिकी दर्ज की है। महिला ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप जड़ा था कि उनके पड़ोसी उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करते थे। बेटी एक स्कूल में जाकर पढ़ाती थी, दोनों ही आरोपी रास्ते में बेटी के साथ छेड़खानी करते थे। मना करने पर धमकी देते थे। छेड़खानी से आजिज आकर उसने स्कूल में पढ़ाना ही छोड़ दिया।
इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की भी बात करने लगी। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने की धमकी दी। महिला थाने में शिकायत की तो बस समझा-बुझाकर छोड़ दिया.. बात महिला थाने तक पहुंची तो यहां पुलिस ने आरोपियों को सिर्फ समझा-बुझाकर छोड़ दिया।
इससे आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया। महिला थाने को कानूनी कार्रवाई को कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर, पुलिस आरोपों की सच्चाई जानने के लिए विवेचना में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में बम की अफवाह से सनसनी
यह भी पढ़ेंः सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।