Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम की अफवाह के बावजूद 1.51 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 12:28 PM (IST)

    सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

    बम की अफवाह के बावजूद 1.51 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

    जेएनएन, देवघर/दुमका। बम की अफवाह के बावजूद श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी पर देवघर स्थित बाबामंदिर में जहां 1,51,432 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, वहीं दुमका के बासुकीनाथ धाम में 1.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया।

    देवघर में इस सोमवारी पर प्रशासन को दो लाख के करीब भक्तों के देवघर पहुंचने की संभावना थी, लेकिन भक्तों की संख्या कम रही। रविवार रात बाबा बैद्यनाथ मंदिर के संस्कार भवन में बम होने की सूचना के बाद मेला क्षेत्र की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई स्थानों पर कांवरियों की जांच की जा रही थी। खुफिया विभाग के कर्मी भी व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए थे। बम निरोधक दस्ता भी पूरी तरह से मुस्तैद था। प्रशासन ने हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी थी। 
     

    यह भी पढ़ेंः देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में बम की अफवाह से सनसनी

    यह भी पढ़ेंः दुर्गापूजा पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए कहां होगा ठहराव