Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरगा व दामोदर किनारे रहनेवाले रहें अलर्ट

    By Edited By:
    Updated: Sun, 12 Oct 2014 08:54 PM (IST)

    बोकारो : च्रकवाती तूफान हुदहुद का प्रभाव बीती रात से ही जिले में देखा जा रहा है। रविवार को पूरे दिन

    बोकारो : च्रकवाती तूफान हुदहुद का प्रभाव बीती रात से ही जिले में देखा जा रहा है। रविवार को पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की वर्षा होती रही। इस कारण नगर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। इधर, तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई एलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने जिले के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है। सभी सरकारी पदाधिकारियों की छुट्टी को पहले ही रद किया जा चुका है। सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की आपात सहायता के लिए जिलास्तर पर हेल्पलाइन नंबर 06542-223705 जारी किया है। सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सीडीपीओ को अपने-अपने प्रखंड व थाना स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर 24 घंटे कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा से निपटने के लिए है तैयारी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन व बोकारो इस्पात प्रबंधन ने भी अपने स्तर से तैयारी की है। गरगा व दामोदर के तटीय क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

    प्रबंधन ने जारी किया आदेश : हुदहुद से होने वाली भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बोकारो इस्पात प्रबंधन ने भी एलर्ट जारी किया है। नगर क्षेत्र में बिजली व पानी की आपूर्ति समय पर करने, तूफान से पहले बिजली आपूर्ति काट देने, बीजीएच में 24 घंटे चिकित्सकों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।