बारूदी सुरंग विस्फोट से एक व्यक्ति घायल
संवाद सहयोगी, नौशहरा : सीमावर्ती गांव सरया में बारूदी सुरंग फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नौशहरा : सीमावर्ती गांव सरया में बारूदी सुरंग फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को सेवा राम पुत्र सरवन दास निवासी सरया सीमा के पास मवेशियों के लिए घास काटने गया था। इसी बीच रहस्यमय परिस्थितियों में वह माइन एरिया में चला गया, जहां बारूदी सुरंग फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट की आवाज सुनते ही सेना के जवान वहां पहुंच गए। बाद में उसे प्राथमिक उपचार के लिए सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे उपजिला अस्पताल में भेजा गया। विस्फोट में युवक का एक पांव उड़ गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।