आतंकी की मौत के बाद आज आठ थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू
आतंकी की मौत के बाद हालात को देखते हुए आज आठ थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू किया है।
श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । अंसार-उल-गजवा-ए-हिंद के कमांडर मुगीस अहमद की मौत के बाद भड़की हिंसा और तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को आठ थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाने के साथ सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।
हालांकि बारहवीं और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। इस बीच, मुगीस अहमद की मौत की खबर फैलने के साथ ही श्रीनगर के परिंपोरा और एचएमटी इलाके में राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। नारेबाजी कर रहे युवकों ने जुलूस निकालने का प्रयास करते हुए पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा।
इसके बाद वहां कुछ देर के लिए पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई।हालात को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर में परिंपोरा, रैनावारी, सफाकदल, नौहट्टा, खानयार व महराजगंज समेत छह थाना क्षेत्रों के पूरे कार्याधिकार क्षेत्र व मैसूमा और करालखुड समेत दोनों थानों के कुछ हिस्सों में ही निषेधाज्ञा को सख्ती से लागू रखने का फैसला किया है।
इन इलाकों में आज देर रात गए पुलिस व अर्धसैनिकबलों की तैनाती शुरू कर दी गई। प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के विभिन्न हिस्सों और श्रीनगर के बाहरी हिस्सों में स्थित सभी सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी शनिवार को अवकाश का ऐलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।