अलगाववादियों के खिलाफ पैंथर्स पार्टी का प्रदर्शन
राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर में खराब हालात के लिए अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए पैंथर्स पार् ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर में खराब हालात के लिए अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए पैंथर्स पार्टी ने प्रदर्शन किया। अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने अलगाववाद का पुतला भी फूंका।
पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रेस क्लब के नजदीक प्रदर्शनी मैदान में धरने पर बैठे और वहां पर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर्षदेव सिंह ने कहा कि कश्मीर में जब सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आया तो अलगाववादियों ने बातचीत की प्रक्रिया को बंद कर दिया। किसी से बातचीत नहीं की। पार्टी ने हमेशा ही यह वकालत की है कि बातचीत राज्य के सही प्रतिनिधियों से की जाए, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण ही अलगाववादी अपनी देश विरोधी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिलानी समेत अन्य अलगाववादियों को गिरफ्तार करना चाहिए। पीडीपी व भाजपा के गठबंधन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने जम्मू व कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया है। सरकार अलगाववादियों की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।
प्रदर्शनकारियों में राजेश पडगोत्रा, मंजू सिंह, गगन प्रताप, शाम गोरखा, केसर प्रवीन, परमजीत मार्शल, करनैल सिंह, धर्म सिंह, अरुण खजूरिया, केवल कृष्ण शर्मा व अन्य शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।