नावेद व उसके साथियों को पुलवामा से लेकर आया था उबैदा
मुख्य संवाददाता, जम्मू : ऊधमपुर के नरसू इलाके में बीएसएफ बस पर हमले का मास्टर माइंड अबु कासिम का दाय
मुख्य संवाददाता, जम्मू : ऊधमपुर के नरसू इलाके में बीएसएफ बस पर हमले का मास्टर माइंड अबु कासिम का दायां हाथ माने जाने वाला आतंकी आशिक हुसैन उर्फ उबैदा त्राल मुठभेड़ में मारा गया। यह वह आतंकी था, जिसने लश्कर-ए-तैयबा के डिवीजनल कमांडर अबु कासिम के कहने पर सीमा पार से आए नावेद, मोमिन, अबु उकाशा सहित छह आतंकियों को बारामूला के बाबा रेशी इलाके से पुलवामा के खादरमोह इलाके में टिप्पर नंबर जेके13ए/5376 में लेकर आया था।
खादरमोह में अबु कासिम और उसके साथियों ने हमले की साजिश रची थी। उबैदा अबु कासिम के साथ साए की तरह रहता था।
उबैदा जीपीएस चलाने में काफी माहिर था। 6 जून, 2015 को वह अपने साथ शौकत को लेकर टिप्पर में बाबा रेशी पहुंचा था। यहां बस स्टैंड में टिप्पर खड़ा कर उसने जीपीएस की मदद से वह स्थान खोज निकाला जहां आतंकियों ने पहुंचना था। वहां पहुंच उसने आतंकियों को संकेत देने के लिए पेड़ के साथ कपड़ा बांध दिया लेकिन उस दिन आतंकी नहीं पहुंचे। इसके बाद वह कपड़ा उतार कर वापस खादरमोह लौट आया। अगले दिन सात जून को दोबारा उसने उस पेड़ के साथ कपड़ा बांधा और वापस लौट आया। दो दिन बाद नौ जून को वह फिर वहां गया तो उसे पेड़ पर उसके कपड़े के साथ आंतकियों का कपड़ा बंधा मिला। उसे यकीन हो गया कि पाक आतंकी वहां पहुंच चुके हैं। बाद में वह आंतकियों को लेकर खादरमोह में अबु कासिम के पास पहुंचा जहां हमले की साजिश रची गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।