Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह के बाद अपनाएं ये वास्तु टिप्स, सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 09:51 AM (IST)

    विवाह के पश्चात भी अगर वास्तु उपाय आजमाए जाएं तो वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।

    हिंदू धर्म में विवाह को पवित्र संस्कार माना गया है। जिस प्रकार विवाह न होने की दशा में वास्तु उपाय आजमाये जाते हैं, ठीक उसी प्रकार विवाह के पश्चात भी अगर वास्तु उपाय आजमाए जाएं तो वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।इसके लिए आसान से उपाय हैं जो कोई भी विवाहित व्यक्ति आजमा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -बेडरूम में कभी भी भगवान के कैलेंडर या तस्वीरें या फिर धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तुएं नहीं रखें। ऐसे में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना स्वाभाविक हो जाता है। इसके स्थान पर प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाली तस्वीर लगाएं। इससे मन को शांति मिलती है, पति-पत्नी में प्यार बढ़ता है।

    -परिवार में लड़ाई-झगड़ों से बचने के लिए ड्रॉइंग रूम यानी बैठक में गुलाब, मोगरा जैसे फूलों का गुलदस्ता लगाएं। ऐसे में आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहेगा।

    -नव विवाहित जोड़े को बेडरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यह दिशा वायु देवता की है। इस दिशा में बना शयन कक्ष नवदंपत्ति के संबंध को बेहतर बनाएगा। ध्यान रखें कि युगल इस दिशा में बने शयन कक्ष को थोड़े समय के लिए ही इस्तेमाल करें, क्योंकि यह दिशा अस्थिरता की दिशा है। लंबे समय तक इस शयन कक्ष का प्रयोग किया जाना उनके संबंध में अस्थिरता पैदा कर सकता है।

    -वास्तु के अनुसार, विवाहित जोड़े का शयन कक्ष दक्षिण अथवा दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए। इससे उनके बीच स्थायी संबंध रहता है।

    READ: लड़के में हैं अगर ये गुण तो बस कर दीजिये रिश्ता पक्का

    रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ाने के लिये ध्यान रखें ये बातें..