Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्से में है गर्लफ्रेंड तो कैसे मनायें?

    गुस्से में है अगर आपकी गर्लफेंड तो जरूर आजमाये हमारे ये टिप्स, हो सकता चुटकियों में फुर्र हो जाये आपकी सारी टेंशन....

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 03:07 PM (IST)

    प्यार करने वालों में नोंकझोंक होना भी स्वाभाविक ही है। कभी प्रेमी रूठ जाता है तो कभी प्रेमिका। लेकिन अगर आपकी प्रेमिका भी आप से रूठी हुई तो आप कितनी टेंशन में होंगे इसका अंदाजा हम लगा सकते हैं। अब आपकी समझ में नही आ रहा होगा कि अपनी इस रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाया जाये, तो आइये आज हम आपको इस टेंशन से निकलने के कुछ आसान से टिप्स बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्डस्काई.कॉम के अनुसार जब आपकी गर्लफ्रेंड किसी और बात की वजह से गुस्से में हो तो उन्हें बिलकुल न छेड़े, ऐसा करने से किसी और का गुस्सा आप पर भी उतर सकता है। अच्छा रहेगा की आप उनसे कुछ भी न बोले, कुछ भी न समझाए, क्योंकि गुस्से में कभी-कभी इंसान अपने पार्टनर को छोडऩे की धमकी भी दे सकता है। अच्छा तो यही होगा कि गुस्से का कारण पूछे बिना आप उनसे उनसे विनम्रता से बात करें नहीं तो वे आपका इतना परेशान कर देगी कि आपका दिन का चैन और रातों की नींद उड़ जाएगी।

    पढ़ें: प्यार के इन रिश्तों में क्या है राशियों का खेल

    जब आपकी गर्लफ्रेंड गुस्से में हो उनके आगे भूल के भी न हंसें, क्योंकि आपकी ये हरकत उनका गुस्सा और बढ़ा देगी। बेहतर रहेगा की ऐसी स्थिति में आप उनके लिए चॉकलेट लाएं और खिलाएं, इससे उनका गुस्सा झट से छूमंतर हो जाएगा। उनकी हर बात को यस में बदल दीजिये, जिससे उन्हें लगेगा की आप उनका सपोर्ट कर रहे हैं, उनकी हर बात को सही ठहराइए फिर चाहे वो गलत ही क्यों न हो और बाद में जब उनका गुस्सा शांत हो जाये तो उन्हें उनकी गलती का भी एहसास करवाये जिससे वह कभी इस गलती को न दोहराये।

    कभी-कभी एक प्यार की झप्पी भी अपना कमाल दिखा देती है, इसलिए अच्छा रहेगा की जब वे गुस्से में हो तो उन्हें गले लगा लीजिए। ऐसा करने ग्से उनका गुस्सा जल्दी शांत हो जाएगा और उनको मनाने का आपका समय भी बच जाएगा। सबसे अच्छा और आसान उपाए, उन्हें कुछ समय के लिये अकेला छोड़ दें। जब उनका गुस्सा शांत हो जाएगा तो वे अपने आप सामान्य हो जाएंगी। रिश्ते में कुछ गर्लफ्रेंड वॉयलेंट हो जाती है और अपने पार्टनर पर भी उनका हाथ उठ जाता है। आपके लिये यही अच्छा रहेगा की ऐसी स्थिति में उन्हें अकेला ही रहने दें, कम से कम आप उनकी मार खाने से तो बच जाएंगे।

    पढ़ें: बनें बेहतर लाइफ पार्टनर

    अगर आपकी गर्लफ्रेंड गिफ्ट की शौकीन हैं तो उन्हें उनकी पसंद का एक प्यार सा तोहफा भी दे सकते हैं। गर्लफ्रेंड के साथ मूवी का प्लान बनाकर भी उन्हें खुश किया जा सकता है।

    पढ़ें: प्रेम रहेगा बरकरार