गमियों में घर रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
इन गर्मियों में घर को और आरामदेह और खूबसूरत बनाने के लिये आजमाये ये समर टिप्स और गर्मी के इस मौसम में रहें कूल-कूल।।
हमारा घर हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हम कहीं भी चले जाये लेकिन जो सुकून और शांति हमें अपने घर में आकर मिलती है वो शायद दुनिया के किसी भी स्थान पर नही मिल सकती। इसी घर को अधिक खूबसूरत और आरामदेह गनाने के लिये पूरी जिंदगी हमारी कोशिश जारी रहती है। क्या गर्मियों के बारे में भी आपने कुछ सोचा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गर्मी के लगातार बढ़ते तापमान के बारे में। इंडियनएक्सप्रेस.कॉम के अनुसार कुछ ऐसे समर टिप्स जिससे इस गर्मी में आपका घर आपको किसी जन्नत से कम नही लगेगा।
- घर की दरियों और कालीन को फोल्ड करके स्टोर रूम में रख दें।
- घर में ठंडक और ताजगी लाने के लिये दीवारों पर सफेद या हल्के नीले रंग का पेंट करवा दें।
-घर भारी-भरकम पर्दे हटाकर पेस्टल कलर के पर्दे और लाइट कलर के कॉटन के कुशन कवर लगा दें। उन पर फूलों का प्रिंट हो तो और भी सुंदर लगेगा।
-कमरों में आने वाली धूप वाले स्थान से फर्नीचर हटा दें। गर्मी में धूप में कोई भी बैठना नही चाहेगा। कम ऊंचाई का फर्नीचर लगाये।
- बच्चों की समर वेकेशन भी होने वाली है इसलिये बच्चों के कमरे में एक हवादार कोने में थोड़ा खाली स्पेस छोड़ दें जिससे उन्हें नीचे बैठकर खेलने की जगह मिल सके।
-घर को सुंदर इंडोर प्लांटस से सजाइये। प्लांटस अगर फूल वाले हैं तो ये सुंदरता तो बढ़ायेंगे ही साथ आपका घर भी महक उठेग।
- डाइनिंग टेबल पर पेस्टल कलर के कटलरी सेट का ही प्रयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।