Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले धन पर केंद्र सरकार ने की सर्जिकल स्ट्राइक : अनुराग

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 02:49 PM (IST)

    सांसद एवं बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जबसे सत्ता में आई है तब से जनता के हित में कार्य कर रही है।

    Hero Image

    ऊना [जेएनएन] : सांसद एवं बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जबसे सत्ता में आई है तब से जनता के हित में कार्य कर रही है। पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद कर सरकार ने काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। इससे काला धन जमा करने वालों में खलबली मची हुई है। अन्य पार्टियों के लोगो में भी चिंता देखी जा रही है। प्रधानमंत्री जन धन योजना केंद्र सरकार की उच्च सोच रही है। इसके तहत लोगों के करोड़ों के हिसाब से खाते खोले गए हैं। जनवरी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री यहां आकर उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं को हरी झंडी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: संकट होगा दूर? लोढ़ा समिति के सामने पेश होंगे ठाकुर और अजय शिर्के

    अनुराग ठाकुर ऊना के सैंसोवाल व बाथू के गुरपलाह में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो काला धन नशे व देश की असुरक्षा के लिए खर्च किया जाना था उसे अब मिट्टी कर दिया गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच व प्रयासों से ही संभव हो रहा है। हरोली में दो राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा की गई है। इन पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा।

    पढ़ें: अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से मिली क्लीन चिट