ऊना के हरोली में कार में लगी आग, चालक की जलकर मौत
जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के तहत पंजाब की सीमा के साथ्ा लगते बनखंडी में एक कार जल गई। घटना में कार के अंदर मौजूद चालक की भी जलकर मौत हो गई। ...और पढ़ें

हरोली [जेएनएन] : जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के तहत पंजाब की सीमा के साथ्ा लगते बनखंडी में एक कार जल गई। घटना में कार के अंदर मौजूद चालक की भी जलकर मौत हो गई। आज सुबह स्थानीय लोगों ने कार को जली अवस्था में सड़क किनारे देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
पढ़ें: सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
कार में एक व्यक्ति का शव जला हुआ पाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार का चालक है। यह घटना वीरवार रात की बताई जा रही है। अभी तक की छानबीन में पता चला है कि कार जालंधर की है। लेकिन मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में आतंक का माहौल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।