Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना के हरोली में कार में लगी आग, चालक की जलकर मौत

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 11:55 AM (IST)

    ज‍िला ऊना के हरोली क्षेत्र के तहत पंजाब की सीमा के साथ्‍ा लगते बनखंडी में एक कार जल गई। घटना में कार के अंदर मौजूद चालक की भी जलकर मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरोली [जेएनएन] : जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के तहत पंजाब की सीमा के साथ्ा लगते बनखंडी में एक कार जल गई। घटना में कार के अंदर मौजूद चालक की भी जलकर मौत हो गई। आज सुबह स्थानीय लोगों ने कार को जली अवस्था में सड़क किनारे देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

    कार में एक व्यक्ति का शव जला हुआ पाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार का चालक है। यह घटना वीरवार रात की बताई जा रही है। अभी तक की छानबीन में पता चला है कि कार जालंधर की है। लेकिन मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में आतंक का माहौल है।