Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 01:02 AM (IST)

    जागरण टीम, ऊना/पंजावर : विभिन्न स्थानों पर बुधवार देर रात से वीरवार सुबह तक सड़क हादसों में चार लो ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण टीम, ऊना/पंजावर : विभिन्न स्थानों पर बुधवार देर रात से वीरवार सुबह तक सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। इन्हें स्थानीय लोगों व 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतकों की पहचान विक्रांत (23) पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नंबर एक ऊना, सचिन (24) पुत्र विधि चंद निवासी फ्रैंडस कॉलोनी ऊना, प्रेम चंद (55) पुत्र जगदीश चंद निवासी आदर्श नगर ऊना व राहुल शर्मा (22) निवासी गांव नलेटी तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात नौ बजे के बाद नंगल- ऊना मार्ग पर भड़ोलियां खुर्द मोड़ से आगे कार (एचपी 20जी-3030) की सड़क किनारे खड़े ट्राला (आरजे 14 जीसी-7168) से टक्कर हो गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार ऊनावासी विक्रांत व सचिन की मौत हो गई। पुलिस ने ट्राले को मैहतपुर बैरियर पर क्लीनर सहित पकड़ लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

    उधर, मुख्य बस अड्डा ऊना में वीरवार को सुबह आठ बजे के बाद आदर्श नगर ऊना निवासी प्रेम चंद निजी बस (एचपी 72ए-0133) की डिक्की से सामान निकाल रहा था। पीछे से अन्य निजी बस (एचपी 72-7676) के चालक ने तेज रफ्तार से उसे टक्कर मार दी। इससे प्रेम चंद की मौके पर ही मौत हो गई।

    तीसरे सड़क हादसा ऊना-हमीरपुर मार्ग पर समूरकलां स्कूल के समीप वीरवार सुबह आठ बजे के बाद हुआ। समूरकलां निवासी बिहारी लाल (62) पुत्र बांता राम साइकिल पर घर जा रहा था। पीछे से बाइक चालक मक्खन ¨सह पुत्र गुलजारा निवासी करूरां डाकघर जझ तहसील आनंदपुर साहिब ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को लोगों ने ऊना अस्पताल पहुंचाया। यहां से बिहारी लाल को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बाइक चालक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है। चौथे सड़क हादसे में पंडोगा के नजदीक बनखंडी में श्रद्धालुओं से भरा थ्री व्हीलर खाई में गिर गया। हादसे म ंनागरा जालंधर के आठ श्रद्धालु घायल हो गए। इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। श्रद्धालु ऊना के पीरनिगाह में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। घायलों की पहचान हरपाल सिहं पुत्र शाम लाल, संदीप पुत्र सरवन ¨सह, काका पुत्र बोधराज, लख¨वद्र ¨सह पुत्र म¨हद्र ¨सह, मनप्रीत पुत्र सरवन, अमनदीप ¨सह पुत्र बल¨वद्र, द¨वद्र पुत्र जसवीर ¨सह व सुखदेव पुत्र गुरदयाल ¨सह के रूप में हुई है। पांचवां सड़क हादसा ऊना के समीप त्यूड़ी में हुआ। देहरा के नलेटी गांव का निवासी राहुल शर्मा ऊना में एक ग्लास हाउस में काम करता था। वीरवार सायं वह स्कूटी पर अंब की ओर जा रहा था। इस दौरान अम्ब की ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य सड़क हादसे में संतोषगढ़ निवासी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपकर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।