Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन की हड़ताल जारी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 10:38 PM (IST)

    संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल में

    अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन की हड़ताल जारी

    संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल में पहले दिन सीटू के महासचिव प्रदीप गौतम, उपप्रधान मुकेश शर्मा, सदस्य जितेंद्र शुक्ला और सुनिल ठाकुर बैठे। महासचिव प्रदीप गौतम ने कहा कि 14 फरवरी को कंपनी द्वारा वार्ता को दोबारा स्थगित कर दिया है। कंपनी हर बार मजदूरों की भावनाओं के साथ खेल रही है। 14 फरवरी की वार्ता से भी कंपनी पीछे हट गई। हम क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, क्योंकि हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर कंपनी और स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार से इस मामले पर कोई वार्ता नहीं करती है तो हम इसके बाद आमरण अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं उपप्रधान मुकेश शर्मा ने कहा कि हम मजबूर हो गए हैं। समय रहते कंपनी प्रबंधन सहित प्रदेश सरकार कोई हल नहीं निकालती है तो आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर समस्त कामगारों और प्रधान लच्छीराम ठाकुर, उपप्रधान मुकेश शर्मा, महासचिव प्रदीप गौतम, प्रेम, देवराज शर्मा, विनोद शर्मा, जितेंद्र शुक्ला, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर कंपनी के एचआर विभाग के प्रबंधक अविनाश वर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को तो बातचीत नहीं हो सकी थी लेकिन 15 फरवरी को हमने उनके साथ वार्ता की है और कामगारों द्वारा जो मुआवजे का माग पत्र कंपनी प्रबंधन को दिया गया है कंपनी ने उस पर सौहार्दपूर्ण विचार करने के लिए थोड़ा समय मागा है, लेकिन यह सब बातें हमने सशर्त मानी हैं कि तब तक मजदूर संगठन कोई गड़बड़ न करें और न ही शाति भंग करें। कंपनी द्वारा इतना आश्वासन देने के बाद भी यदि ये भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं तो यह हैरानी की बात है।