फंदे में फंसकर मरा तेंदुआ
जागरण संवाददाता, सोलन : जिला की अर्की तहसील के कंधर के समीपवर्ती समतड़ी गांव में किसी व्यक्ति द्वारा
जागरण संवाददाता, सोलन : जिला की अर्की तहसील के कंधर के समीपवर्ती समतड़ी गांव में किसी व्यक्ति द्वारा लगाए गए तार के फंदे में फंसकर एक तेंदुए की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बागा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच तेंदुए का शव कब्जे में लिया और लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी गई है।
कंधर के साथ लगते समतड़ी गांव के पास रविवार को किसी ने जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए मजबूत तारों का बना फंदा लगाया हुआ था। देर सायं इसमें एक तेंदुआ फंस गया, जिसने छूटने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हुआ और इस प्रयास में उसकी जान चली गई। बाद में जब लोगों ने इसे देखा तो बागा पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर आकर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग को इसकी सूचना दी।
इस संदर्भ में डीएसपी दाड़लाघाट नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस गांव व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।