Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री ने जारी किया काग्रेस का विजन डॉक्यूमेट

विजन डॉक्यूमेट जारी करने के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह ने कहा कि काग्रेस शिमला के विकास के प्रति कृत्सकल्प रही है।

By Edited By: Published: Wed, 14 Jun 2017 01:01 PM (IST)Updated: Thu, 15 Jun 2017 09:23 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने जारी किया काग्रेस का विजन डॉक्यूमेट

शिमला, जेएनएन। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह ने बुधवार को शिमला मे नगर निगम चुनाव के लिए काग्रेस का विजन डॉक्यूमेट जारी किया। इसका नाम 'शिमला संकल्प 2017-काम ही पहचान' रखा गया है।

विजन डॉक्यूमेट का मूल है कि जनता ने भाजपा व माकपा के वादो पर भरोसा किया मगर वे पूरे नही हो सके। सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है जो विकास करवा सकती है। विजन डॉक्यूमेट जारी करने के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह ने कहा कि काग्रेस शिमला के विकास के प्रति कृत्सकल्प रही है। उन्होने उम्मीद जताई कि इस बार भी जनता कांग्रेस को समर्थन देगी क्योकि प्रदेश सरकार ने सड़को की दशा सुधारने के अलावा कई विकास कार्य किए है।

पानी की कमी दूर करने के लिए सतलुज नदी से योजना को लेकर विश्व बैक से 410 करोड़ रुपये मजूर हो गए है जो हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस योजना पर कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने रिटेशन पॉलिसी को लेकर बिल पास कर दिया है। शहर का सभ्य समाज रिटेशन पॉलिसी के बिना नही चल सकता है लेकिन एक बार छूट मिलनी चाहिए। इस दौरान काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, आइपीएच मत्री विद्या स्टोक्स, राजा रामपाल, ठाकुर रामलाल, हर्ष महाजन, हरभजन सिह भज्जी सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के कीचड़ में खिलेगा कमल!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.