मेरी संपति जब्त करना सिर्फ दुष्प्रचार : वीरभद्र सिंह
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ईडी की ओर से आठ करोड़ रुपये की संपति कब्जे में लेने की खबर को एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे प्रचार करवा रहे हैं।
शिमला [जेएनएन] : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ईडी की ओर से आठ करोड़ रुपये की संपति कब्जे में लेने की खबर को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कोई लिखित बयान जारी नहीं किया और न कोई प्रेस कांफ्रेस की। ऐसे में मीडिया में बात फैलाना एक सुनियोजित षड्यंत्र है। उनका कहना है कि यहां-वहां के भाजपा नेताओं के प्रभाव के चलते ऐसा हो रहा है। सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस तरह की खबरों को उछालने के प्रयासों को झूठा व बदनाम करने वाला प्रचार बताया है।
पढ़ें: वीरभद्र सिंह की संपत्ति को कब्जे में लेगा ईडी
उनका कहना है कि जब भी न्यायालय में मामले की सुनवाई होनी होती है तो इस तरह की जानकारी सार्वजनिक की जाती है। ऐसा नहीं है कि पहली बार हो रहा है। कई बार पहले भी ऐसा हो चुका है। उनका कहना था कि जो इस तरह की बकवास करते है करने दो। सब लोग जानते है कि मेरे पीछे कौन लोग पडे़ हुए है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के पास पैतृक संपति है। सरकार ने हमारी जमीने लैंड सीलिंग एक्ट मे अधिगृहीत की। उसके बावजूद पदम पैलेस, होली लाज व जमीने हमारे परिवार के पास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।