Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झटका : आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता शिमला से गुड़गांव शिफ्ट

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 12:41 PM (IST)

    आइस स्केटिंग की श‍िमला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता शिमला से गुड़गांव शिफ्ट कर दी गई है।मौसम की बेरुखी के कारण आयोजक समिति ने यह फैसला ल‍िया है।

    शिमला [जेएनएन] : आइस स्केटिंग की शिमला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता शिमला से गुड़गांव शिफ्ट कर दी गई है।मौसम की बेरुखी के कारण आयोजक समिति ने यह फैसला लिया है। इससे शिमला के रोमांचक खेल प्रेमियों को मायूसी हाथ लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल देश में सबसे ठंडा

    आज सुबह आए फैसले ने लोगों को जोर का झटका दिया है। मौसम की बेरुखी के चलते आयोजक समिति का फैसला बताया जा रहा है कि मौसम की बेरुखी के चलते आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता शिमला से गुड़गांव शिफ्ट कर दी गई है। शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में नेशनल चैंपियनशिप के लिए 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक कैंप चल रहा था और इसमें 3 से 6 जनवरी तक प्रतियोगिता होनी थी, जिसमें देश के अलग-अलग भागों से 200 से अधिक प्रतिभागी शिमला भी पहुंच चुके थे।

    पढ़ें: हिमाचल में सात तक भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

    बदलते तापमान और बादलों के कारण शिमला के ओपन आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ नहीं जम पाई और प्रतियोगिता को अंतिम समय में शिफ्ट करना पड़ा। आयोजकों का मानना है कि बदलते तापमान, मौसम और बादलों के कारण इस वर्ष न ही तो कैंप पूरा हो पाया और न ही स्थानीय लोगों को इस बार आइस स्केटिंग का आनंद मिल पाया। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जिसे पिछले कई दशकों से शिमला आइस स्केटिंग क्लब
    आयोजित करवाता रहा है उसे भी अंतिम समय में बदलना पड़ना।

    तस्वीरें : हिमाचल के लाहुल स्पीति में बर्फबारी शुरू

    तस्वीरें : शिमला के नारकंडा व धौलाधार श्रृंखला में बर्फबारी