Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभद्र मामले से जस्टिस सांघी को बदलने की मांग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:51 AM (IST)

    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई कर रहे दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सांघी को सुनवाई से हटाने के लिए पत्र लिख ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिमला [जेएनएन] : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई कर रहे दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सांघी को सुनवाई से हटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जयललिता के निधन पर रो पड़े वीरभद्र

    मामले के सह आरोपी तिहाड़ जेल में बंद आनंद चौहान ने भतीजे के मार्फत सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र का हवाला देते हुए उसे मुख्य न्यायाधीश को भेजा गया है। वीरभद्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि चौहान के भतीजे ने पत्र में सांघी को बदलने के कई कारण गिनाए है। इसमें उनके रिश्तेदारो के संलिप्त होने की बात कही है। चिट्ठी में मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट में उनके खिलाफ चल रहे मामलों को दूसरे न्यायाधीश के हवाले किया जाए।

    पढ़ें: दिल्ली HC ने CBI को दी वीरभद्र सिंह से पूछताछ की अनुमति

    वीरभद्र द्वारा लिखे पत्र में लिखा है कि दिल्ली हाईकोर्ट में उनके खिलाफ चल रहा मामला राजनीति से प्रेरित है व वह अदालत में मामले का सामना करने के लिए तैयार है। वह छठी बार प्रदेश के मुख्यमत्री बने है। इस मामले में चिट्ठी के माध्यम से चौहान ने कुछ तथ्य सामने रखे है, जिसके आधार पर वह मुख्य न्यायाधीश के समक्ष इन तथ्यों को रख रहे है। इन तथ्यों के आधार पर मामले की सुनवाई न्यायाधीश सांघी के स्थान पर किसी और जज से करवाई जाए।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: