Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयल‍ल‍िता के न‍िधन पर रो पड़े वीरभद्र

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 05:38 PM (IST)

    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयलल‍िता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ह‍िमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह अचानक रो पड़े। उन्‍होंने कहा क‍ि जयल‍ल‍िता ने करोड ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेएनएन, शिमला : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अचानक रो पड़े। शिमला के चौड़ा मैदान में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीरभद्र सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जयललिता केवल तमिलनाडु की नेता नहीं थी, बल्कि पूरे देश की नेता थी। करोंड़ों लोगों के दिल में जयललिता ने राज किया है। अपने राज्य में जयललिता ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: जयललिता के अलावा इन 10 नेताओं की हो चुकी है कार्यकाल के दौरान मौत

    वीरभद्र सिंह ने कहा कि जयललिता के निधन से मुझे व्यक्गित तौर पर गहरा अघात पहुंचता है। मेरे उनसे बहुत मधुर संबंध थे। देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है। जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए। जयललिता ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया। इस दौरान सीएम ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि भी भेंट की।

    पढ़ें: केजरीवाल ने भी दी जयललिता को श्रद्धांजलि, बताया 'बेहद शक्तिशाली नेता'