जयललिता के निधन पर रो पड़े वीरभद्र
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह अचानक रो पड़े। उन्होंने कहा कि जयललिता ने करोड ...और पढ़ें

जेएनएन, शिमला : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अचानक रो पड़े। शिमला के चौड़ा मैदान में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीरभद्र सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जयललिता केवल तमिलनाडु की नेता नहीं थी, बल्कि पूरे देश की नेता थी। करोंड़ों लोगों के दिल में जयललिता ने राज किया है। अपने राज्य में जयललिता ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है।
तस्वीरें: जयललिता के अलावा इन 10 नेताओं की हो चुकी है कार्यकाल के दौरान मौत
वीरभद्र सिंह ने कहा कि जयललिता के निधन से मुझे व्यक्गित तौर पर गहरा अघात पहुंचता है। मेरे उनसे बहुत मधुर संबंध थे। देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है। जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए। जयललिता ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया। इस दौरान सीएम ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि भी भेंट की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।