हिमाचल में बैंकों व डाकघरों में उमड़ी भीड़
देश में एक हजार व पांच सौ के नोटों पर बैन के बाद आज पहले दिन हिमाचल में भी बैंक खुले हैं। इन नोटों को बदलने के लिए पूरे हिमाचल में बैंकों व डाकघरों के बाहर लंबी कतार लग गई है।
शिमला [जेएनएन]। देश में एक हजार व पांच सौ के नोटों पर बैन के बाद आज पहले दिन हिमाचल प्रदेश में भी बैंक खुले हैं। इन नोटों को बदलने के लिए पूरे हिमाचल में बैंकों व डाकघरों के बाहर लंबी कतार लग गई है। इसके लिए बैंकों में विशेष व्यवस्था की गई है। लेकिन कई स्थानों में बैंकों व डाकघरों में नए व छोटे नोट उपलब्ध न होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस बीच एटीएम आज भी बंद रहेंगे। पर्यटन नगरी मनाली में सुबह बैंक खुलते ही पर्यटकों और लोगो ने राहत की सांस ली। सुबह से ही ग्राहक बैंको में उमड़ पड़े।
पढ़ें: शिमला : पांच सौ का नोट देने पर होटल से निकाले पर्यटक
राजधानी शिमला में कई बैंकों में नए नोट व कैश न होने से लोगों को निराश होना पड़ा है। मंडी, कुल्लू व धर्मशाला सहित अन्य स्थानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ बैंकों व डाकघरों के बाहर लगी हुई है। पेट्रोल पंपों में आज भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। प्रदेश के कई स्थानों में बैंक, डाकघरों व पेट्रोल पंपों में पुलिस का पहरा भी लगाना पड़ा है।
काला धन व जाली नोटों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार की आधी रात से देश भर में हजार व पांच सौ के नोट बैन कर दिए गए हैं। सरकार ने आज से इन रुपयों को बदलने की व्यवस्था की है। इसके लिए पूरे राज्य में बैंकों व डाकघरों में बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग सुबह से ही बैंकों के बाहर कतार लगाए खड़े हैं। इसके लिए सभी बैंकों में विशेष काउंटर लगाए गए हैं। बैंक आज रात आठ बजे तक रूपयों को बदलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।