Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पितृत्व जानने के लिए डीएनए टेस्ट अहम : हाईकोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 10:56 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अहम ब्यवस्था देते हुए कहा कि डीएनए टेस्ट पितृत्व जानने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

    जेएनएन, शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अहम ब्यवस्था देते हुए कहा कि डीएनए टेस्ट पितृत्व जानने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इससे किसी की व्यक्तिगत छवि को कोई हानि नहीं होती है। न्यायाधीश धर्मचद चौधरी ने डीएनए टेस्ट करवाए जाने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई के बाद यह व्यवस्था दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पानी की हकीकत जानिये सरकार

    प्रार्थी ने हाईकोर्ट में उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें जिला न्यायाधीश शिमला ने प्रार्थी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने के आदेश दिए थे। प्रार्थी ने हाईकोर्ट में दलील दी थी की डीएनए टेस्ट एक संवेदनशील मुद्दा है और किसी भी व्यक्ति को ब्लड सैंपल देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे उसकी निजता के अधिकार का हनन होता है। हाईकोर्ट ने जिला न्यायाधीश शिमला के फैसले को सही मानते हुए प्रार्थी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: