सबसे ताकतवर नेता हूं, मुझसे डरती है भाजपा: वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि चुनावी वर्ष में केंद्र के इशारे पर जानबूझकर मेरे खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। ...और पढ़ें

जेएनएन, शिमला: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा जानती है कि वीरभद्र सिंह प्रदेश में सबसे ताकतवर नेता है। इसलिए चुनावी वर्ष होने के कारण ईडी और सीबीआइ ने भी कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि भाजपा को इसका लाभ मिल सके। मेरे खिलाफ हो रहे षड्यंत्रो का चुनाव में कांग्रेस को ही फायदा होगा। वीरभद्र सिंह सचिवालय में पत्रकारो से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सारे केस झूठे बनाए गए है और मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। मैं ये साफ कर दूं कि मुझे जितना दबाने की कोशिश होगी, मैं उतना ही ताकतवर होकर बाहर निकलूंगा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए समन मिलने पर दिल्ली जाकर सामना करने का तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है इसलिए ईडी-सीबीआइ ने कार्रवाई तेज की है।
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई न्यायालय व राजनीतिक दोनों जगह बराबर चलती रहेगी। उन्हें पहले से जांच पूरी हो चुके मामलों में फंसाया जा रहा है। मैं फाइटर हूं और सभी तरह के मामलों का सामना करूंगा। हैरानी इस बात की है कि एक ही मामले में कई एजेसियां जांच कर रही है। जबकि सब जानते है कि सीबीआइ इस मामले की जांच कर चुकी है। लेकिन न्यायालय से कुछ ही दिन के भीतर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। प्रदेश की जनता मेरे साथ है।
गो संरक्षण बोलने से नहीं होगा, सभी राज्यों में लागू करने की जरूरत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के गोहत्या पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने के बयान पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। गो संरक्षण महज बोलने से नहीं होगा प्रतिबंध लगाने के लिए कानून समस्त राज्यों में लागू करने की जरूरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।