बाली बोले, सीएम को भ्रमित कर रहे कुछ अधिकारी
खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भाजपा की चार्जशीट को लेकर कहा है कि भाजपा के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। ...और पढ़ें

जेएनएन, शिमला : खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भाजपा की चार्जशीट को लेकर कहा है कि भाजपा के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। अगर भाजपा के नेताओं को लगता है कि यह सभी तथ्य सही है, तो वे सभी सबूत लेकर लोकायुक्त या हाईकोर्ट में जाएं। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में बाली ने कहा कि एचआरटीसी व खाद्य आपूर्ति निगम में जो भी खरीद फरोख्त हुई है। उसमें कोई घोटाला नहीं हुआ है, सब कुछ नियमों के तहत हुआ है।
पढ़ें: गुस्साएं बाली, मुख्यमंत्री जी पता लगाएं किसने काटा लिस्ट से मेरा नाम
राहुल गांधी की रैली में उन्हें मंच पर स्थान न मिलने बारे उन्होंने कहा कि उनका नाम उस सूची में नहीं था। तो सूची एसपीजी के पास थी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को इस बारे कुछ अधिकारी गलत जानकारी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को खुद इस मामले को देखना चाहिए क्योंकि यह मामला एक कैबिनेट मंत्री से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।