बाली सम्माननीय लेकिन फैलाते है सनसनी : वीरभद्र
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बाली उनके मंत्रिमंडल के सम्मानीय सहयोगी है लेकिन उनकी आदत है कि वह छोटी सी बात को भी सनसनीखेज तरीके से पेश करते है। ...और पढ़ें

शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली को मंच पर जगह न मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बाली उनके मंत्रिमंडल के सम्मानीय सहयोगी है लेकिन उनकी आदत है कि वह छोटी सी बात को भी सनसनीखेज तरीके से पेश करते है।
पढ़ें: बाली बोले, सीएम को भ्रमित कर रहे कुछ अधिकारी
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पत्रकारो से कहा कि रैली के लिए मंच पर बैठने वालों की अंतिम सूची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी थी। जहां तक मंच पर बैठने की सुविधा का सवाल है, रैली के मंच पर विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, सीपीएस, कांग्रेस विधायकों सहित दूसरे नेता व 40 से अधिक लोग बैठे थे। वैसे तो जब कोई भी राष्ट्रीय स्तर का नेता आता है तो उसके साथ मंच पर केवल तीन-चार लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। मैंने देखा है कि जब इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी व दूसरे दिग्गज नेता आते थे तो सभी मंत्रियो सहित दूसरे नेता नीचे ही बैठते थे। रैली में आने से किसी को नहीं रोका गया था और न ही किसी पर कोई पाबंदी थी।
पढ़ें: गुस्साएं बाली, मुख्यमंत्री जी पता लगाएं किसने काटा लिस्ट से मेरा नाम
शीतकालीन प्रवास 11 से संभव
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन प्रवास में एक-दो दिन का फेरबदल हो सकता है लेकिन 11 जनवरी से प्रवास शुरू होगा। बजट में प्रदेश के लोगों के लिए काफी कुछ रहेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बजट पहले साल का हो या फिर अंतिम वर्ष का। नोटबंदी के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जो गंभीर मामला है और इसका असर नजर आएगा।
संभव नहीं सबका कार्ड इस्तेमाल करना
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा कैश का इस्तेमाल किया है। यह संभव नहीं है कि हर आदमी कार्ड का इस्तेमाल करे। हालांकि मुद्रा का उपयोग तो रहेगा ही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।