Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्‍लू में हवाई सेवाएं बाध‍ित, अप्‍पर क‍िन्‍नौर का संपर्क कटा

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 01:21 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में नए साल के साथ ही मौसम ने भी करवट ली है। प्रदेश के कई इलाकों में धुंध व हल्‍की बर्फबारी से ही हालात असमान्‍य होने लगे हैं।

    शिमला [वेब डेस्क] : हिमाचल प्रदेश में नए साल के साथ ही मौसम ने भी करवट ली है। प्रदेश के कई स्थानों में हल्की बर्फबारी व धुंध से ही हालात असमान्य होने लगे हैं। जबकि प्रदेश में अभी तक बारिश नजर नहीं आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: शिमला के नारकंडा में बर्फबारी, NH-5 पर ट्रैफिक रूकी

    कुल्लू घाटी में सुबह से दाेपहर तक धुंध छाने से आज भी भुंतर एयरपोर्ट पर दिल्ली-कुल्लू हवाई सेवाएं रद्द रही। वहीं, मंडी में भी सुबह के समय धुंध छाने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के नारकंडा में 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे NH-5 पर यातायात रूक रूक कर चल रहा है। हिमपात के कारण कुछ बसों व वाहनों को वाया लुहरी-सुन्नी मार्ग से चलाया जा रहा है।

    अप्पर किन्नौर का संपर्क कटा

    प्रदेश के किन्नौर जिले में NH-5 पर 24 घंटे से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। पूर्वनी झूला के पास मलबा गिरने से NH-5 बंद चल रहा है। इससे अप्पर किन्नौर और काजा का संपर्क शिमला से कट गया है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: