Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी काशी तैयार, अब मोदी का इंतजार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 10:24 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी पहुंच रहे है। उनके स्‍वागत के ल‍िए छोटी छोटी काशी यानी मंडी तैयार है। जनता को अब नरेंद्र मोदी का इंतजार है।

    मंडी [जेएनएन] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंच रहे है। उनके स्वागत के लिए छोटी छोटी काशी यानी मंडी तैयार है। जनता को अब नरेंद्र मोदी का इंतजार है। मंडी के पड्डल मैदान में नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से करीब 11 बजे मंडी पहुंचेगे। पड्डल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व प्रदेश के चारो सांसद उनका स्वागत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रैली मेरे खिलाफ, फिर मैं क्यों जाऊं : वीरभद्र

    मोदी यहां तीन पनविद्युत प्रोजेक्टो का उद्घाटन करने के बाद परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा को रैली में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। जिन लोगों को रैली स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा, उनके लिए चौहाटा व सेरी मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। कॉलेज परिसर मे जलपान की व्यवस्था भी की गई है। भरमौर, रामपुर, किन्नौर व लाहुल आदि क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता सोमवार देर शाम मंडी पहुंच गए है। शहर के होटल व रेस्टोरेट पूरी तरह से बुक हो चुके है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

    comedy show banner
    comedy show banner