लाहुल-स्पीति को बसों से भेजे नोट, पूह आज जाएगा हेलीकॉप्टर
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में नए नोटों को आ रही परेशानी को लेकर वहां तक नोटों को पहुंचाने के लिए बसों व हेलीकाॅप्टर की व्यवस्था करवाई जा रही है।
शिमला/मंडी [जेएनएन]: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में नए नोटों को आ रही परेशानी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर हुई है। यहां के लोगों की समस्या के हल के लिए सरकार अपने हेलीकाप्टर के माध्यम से कुछ स्थानों में नोट भिजवाने की व्यवस्था कर रही है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मंडी से वीरवार को लाहुल-स्पीति, पांगी सहित पूरे कबायली क्षेत्रों को नोटों को खेप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से भेजी गई।
पढ़ें: कहीं रद्दी न हो जाए हिमाचल पुलिस के पास मौजूद करोड़ों की नकदी
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के कारण एसबीआई की कबायली क्षेत्रों की विभिन्न बैंकों की शाखाओं को 100-100, दो हजार के नए नोट और अन्य छोटे नोटों को आंबटित किया। सर्दी के मौसम को देखते हुए एसबीआई प्रबंधन ने कबायली क्षेत्रों को पैसा भेजा है। इसके अलावा मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्रों की बैंक शाखाओं को पैसे भेजे गए हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार आज प्रदेश सरकार के हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमाचल के किन्नौर व लाहुल स्पीति के जिलों में भी नोट भिजवाने की व्यवस्था करवाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।