Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श‍िकारी देवी में लापता दोनों छात्रों के शव म‍िले, रेस्‍क्‍यू टीम का स्‍वास्‍थ्‍य भी ब‍िगड़ा

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 11:57 AM (IST)

    ज‍िला मंडी के जंजैहली उपमंडल की शिकारी माता मंदिर में एनआइटी हमीरपुर के चार छात्रों के फंसे होने की सूचना के बाद शुरू हुए रेस्‍क्‍यू आपरेशन के दौरान दो छात्रों के शव बरामद हो गए हैं।

    श‍िकारी देवी में लापता दोनों छात्रों के शव म‍िले, रेस्‍क्‍यू टीम का स्‍वास्‍थ्‍य भी ब‍िगड़ा

    मंडी [जेएनएन] : जिला मंडी के जंजैहली उपमंडल की शिकारी माता मंदिर में एनआइटी हमीरपुर के चार छात्रों के फंसे होने की सूचना के बाद शुरू हुए रेस्क्यू आपरेशन के दौरान दो छात्रों के शव बरामद हो गए हैं। इनमें एक श्ाव शिकारी देवी मंदिर को जाने वाले रास्ते में मंदिर से तीन किमी पीछे तथा दूसरा शव एक किलोमीटर पीछे बरामद हुआ है। शव जंगल में बर्फ के बीच पड़े हुए थे। ऐसा लग रहा है कि बर्फबारी में फंसने के कारण इन छात्रों की मौत हुई है। उसके बाद जंगली जानवरों ने शवों को नोच डाला है। इन शवों को कल सुबह तक मंडी पहुंचाया जाएगा। इन शवों को आज मंडी लाया जाएगा। इस बीच दोनों शवों को ला रही रेस्क्यू टीम के भी कुछ सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो छात्रों के अलावा भी दो छात्रों के इनके साथ आने की बात सामने आई है। लेकिन उनका नाम पता कुछ भी अभी सामने नहीं आया है। प्रशासन ने भी अभी केवल दो युवकों के बर्फ लापता होने की पुष्टि की थी। इसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू में इन दो युवकों के शव मिले हैं। इनमें एक छात्र की पहचान अक्षय कुमार पुत्र देसराज निवासी सुजानपुर, जिला हमीरपुर तथा दूसरे छात्र की पहचान नवनीत राणा पुत्र सुरेंद्र कुमार बरमाणा (बिलासपुर) के रूप में हुई है। एनआइटी के लापता इन दोनों छात्रों ने जंजैहली पहुंचने की बात दोस्त अभिषेक को वाट्सएप पर फोटो प्रेषित कर के दी थी। उसके बाद छात्रों से संपर्क न होने पर अभिभावक एनआइटी पहुंचे तो वहां पता चला कि दोनों छुट्टी पर हैं। इसके बाद उन्होंने इन युवकों को ढूंढने के लिए एसडीएम जंजैहली से मांग की थी।

    यह भी पढ़ें: मंडी के शिकारी देवी में फंसे एनआइटी हमीरपुर के चार छात्र

    इन दो युवकों के अलावा जो दो अन्य युवक बताए जा रहे हैं, वे बीटेक के छात्र हैं। उनके नाम का पता नहीं चल पाया है और न ही उनके बारे में प्रशासन ने कोई पुष्टि की है। ऐसे में लग रहा है कि यहां केवल दो ही युवक पहुंचे थे। नवनीत व अक्षय ने सोशल मीडिया पर भी शिकारी देवी जाने की पोस्ट भी डाली हैं। ऐसे में इनके शिकारी देवी मंदिर परिसर या फिर बर्फ में फंसे होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में प्रचंड ठंड ने बढ़ाई दिक्कत

    रेस्क्यू जारी

    उपायुक्त मंडी संदीप कदम का कहना है कि पूरे मामले को लेकर एसडीएम जंजैहली से रिपोर्ट मांगी गई है। मंडी से एक भी एक बचाव दल जंजैहली भेजा गया है। फिलहाल दो युवकों के फंसे होने की आशंका है। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। इसके लिए हेलीकाप्टर की भी मदद ली जा रही है। वहीं, डीएसपी मुख्यालय हितेश लखनपाल ने बताया कि अभी दो युवकों के शव मिले हैं।

    राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, देखें तस्वीरें

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: